Friday, 7 November 2014

लघुकथा


एक आवाज


लघुकथा

बेदर्द लोग (लघुकथा)

राजेश ने शराब के नशे में अपनी आठ महीने के गर्भ से पत्नी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।
लोगों ने इकट्ठा होकर राजेश को सांत्वना दी और समझाया कि जो होना था सो गया। अब मामले को यहीं दबाकर इसका अंतिमसंस्कार कर दिया जाए।
श्मशानघाट में राजेश ने नम आँखों से अपनी पत्नी को अग्नि दी। थोड़ी देर बाद एक धमाका हुआ और एक तड़पता हुआ बच्चा अग्नि से बाहर आकर गिरा शायद वह जिंदा था। लोगों ने उसे उठाकर फिर से अग्नि के हवाले कर दिया क्योंकि वह बच्चा लड़की थी।

-विनोद खनगवाल

Tuesday, 28 October 2014

पहली बार मेरे बारे में छपी खबर


आलेख


गुमराह की राजनीति

देशभक्ति की राजनीति, डर/दबाव की राजनीति, लालच की राजनीति के बाद अब गुमराह की राजनीति का दौर चल रहा है। कालाधन एक ऐसा मुद्दा था जिसे चुनाव में मोदी ने बहुत जोर-शोर से उठाया था। उनके 100 दिन में कालाधन वापस लाने के वादे पर लोगों ने विश्वास किया और उनको पूर्ण बहुमत भी दिया। अब उनका ये वादा केवल एक वादा ही बनकर रह गया है क्योंकि कालाधन वापस आना तो दूर अभी तक उनके नामों का भी खुलासा नहीं हो पाया है।
अब सरकार का एक बेतुका ब्यान और देखिए उनका कहना है कि उन्हें ये ही नहीं पता है कि विदेशों में जो कालाधन जमा है वो गैरकानूनी धन है या कानूनी। अब उनकी मनसा साफ जाहिर हो रही है कालेधन वालों को बचाने की कवायद भर चल रही है। कालेधन के नाम पर केवल देश के लोगों को गुमराह ही किया जा रहा है।

Friday, 10 October 2014

तोहफा (लघुकथा)



"सुनो, आजकल तुम बहुत कमजोर होती जा रही हो क्या बात है? और तुम्हारा दूध का गिलास कहां है?"- राजेश रात को दूध पीते हुए पत्नी सीमा से बोला।
"आपको तो ऐसे ही लग रहा है बताओ मैं कहाँ से कमजोर लग रही हूँ? और मेरा दूध रसोई में रखा है सारा काम निपटाकर बाद में पी लूँगी।"- सीमा खड़ी होकर अपना फिगर दिखाते हुए बोली। फिर वो अपने कामों में व्यस्त हो गई।
राजेश थोड़ी देर बाद पानी पीने रसोई में गया तो देखा दूध तो कहीं रखा ही नहीं है। कुछ शंका सी हुई तो सीमा के पीछे जाकर खड़ा होकर बोला- "जानू, अभी तक दूध क्यों नहीं पीया। देखो, तुम अपना बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखती हो।"
"बोला तो था। काम खत्म करके पी लूँगी।"- सीमा ने फिर वही बात दोहरा दी।
अब तो सब क्लीयर हो गया। जब दूध है ही नहीं तो पीएगी क्या? 'डेली के डेली तो दूध के पैसे लेती है फिर दूध पूरा क्यों नहीं लाती है? क्या मेरी मेहनत की कमाई में से पैसे चुरा-चुराकर अपने मायके तो नहीं भेजती है? मैं तो इस पर इतना विश्वास करता हूँ और ये उसका नाजायज फायदा उठा रही है। अबतक पता नहीं क्या-क्या किया होगा?' सीमा के एक झूठ ने कई सवाल खड़े कर दिए थे।
राजेश को अब उस पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा था। अब वो उसे इग्नोर करने लगा। ना ढंग से बात करता और ना ही करीब ही आता था।
आज जब ऑफिस से आया तो दरवाजे पर खड़ी सीमा ने हाथों से रास्ता बंद कर दिया।
"सुनो जी, पहले आँखें बंद करो फिर अंदर आना।"
"क्या कह रही हो? मुझे नहीं आँखें बंद करनी। तुम रास्ते से हठ जाओ।"
"नहीं, आपको मेरी कसम है आँखें बंद करो।"
राजीव ने अनमने मन से आँखें बंद कर ली तो सीमा उसका हाथ पकड़ कर अंदर ले गई। और बोली-"अब आँखें खोल सकते हो।"
राजेश ने आँखें खोली तो देखा उसकी मनपसंद बाइक आँखों के सामने खड़ी थी। बाइक की चाबी राजेश के हाथों में देते हुए सीमा बोली- " आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो। मुझसे आपकी ऑफिस आने-जाने की परेशानी देखी नहीं जाती थी इसलिए मैंने एक-एक पैसा इकट्ठा किया ताकि आपको शादी की सालगिरह पर यह तोहफा दे सकूँ।"
सीमा का तोहफा देखकर राजेश की आँखें भर आईं। उसे अपनी सोच पर घृणा और सीमा पर गर्व महसूस हो रहा था।
-विनोद खनगवाल

Wednesday, 24 September 2014

प्यार

जब भी आता है जिक्र
तेरा किसी बहाने से
महक जाता है रोम-रोम
वो प्यार, वो अदाएँ, वो तड़प
वो बेकरारी, वो वादें, वो कसमें
याद आ जाते हैं आज भी मुझे।

जब भी आता है जिक्र
तेरा किसी बहाने से
उमड़ पड़ते हैं गम के बादल
वो बेवफाई, वो तन्हाई, वो साजिशें
वो रुसवाई, वो पागलपन, वो दर्द
याद आ जाते हैं आज भी मुझे।

किसी को सच्चा प्यार नहीं मिलता
किसी को सच्चा यार नहीं मिलता,
मिल जाती है उन्हें तोहफे में मोहब्बत
'विनोद' जो इसका हकदार नहीं होता।
                          -विनोद खनगवाल

प्रेम

प्रेम की कोई
उम्र नहीं होती लेकिन
जो तुम्हारे प्रेम का बीज
मैंने बोया था कभी
वो तो उगा ही नहीं

आज उम्र के
इस पड़ाव पर
कौन से प्रेम की
दुहाई दे रहे हो
जो तुमने कभी
निभाया ही नहीं

किस हक से आना
चाहते हो दिल में
जिस प्रेम की हत्या
तुम कर चुके हो
उसकी सजा मैंने काटी है।